अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद निगम और पुलिस-प्रशासन ने कारोबारी जीतू सोनी के घर और तीनों होटलों पर गुरुवार सुबह 6 बजे से एक साथ कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले पलासिया के ओटू और तुकोगंज के होटल बेस्ट वेस्टर्न में टीम ने जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ शुरू की। इसके बाद माय होम और कनाड़िया रोड स्थित बंगला जग विला को भी जमींदोज कर दिया गया। इसके पहले आधी रात को पुलिस ने होटल खाली कराते हुए तुकोगंज स्थित बेस्ट वेस्टर्न के गेस्ट को बाहर कर दिया। पुलिस बेटे अमित सोनी और मुक्त कराई गई सभी 67 युवतियों को दो बसों में लेकर माय होम पहुंची। यहां लड़कियों ने अपना सामान समेटा। इसके बाद इसे भी खाली करवा लिया गया। कार्रवाई के लिए बुधवार रात से ही पोकलेन, जेसीबी, डंपर पहुंचाना शुरू हो गए थे। कार्रवाई के लिए निगम ने 300 कर्मचारियों की टीम बनाई, जिसे चार अपर आयुक्त ने लीड किया। बार और शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर सोनी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और विदेश जाने से रोकने के लिए लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है
कारोबारी जीतू सोनी का बंगला जग विला और 3 होटल जमींदोज; विदेश जाने की आशंका, लुकआउट सर्कुलर जारी