आज नहीं चलेगी रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, इस महीने रद्द रहेंगी 10 ट्रेनें

इलाहाबाद मंडल के गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन, राउरकेला-बिलासपुर, बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-कलमना स्टेशन में मेंटेनेंस ब्लाॅक लिया जा रहा है। इसकी वजह से दुर्ग से निकलने वाली लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को और रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह यह ट्रेन लखनऊ से आते समय 26 दिसंबर को और दुर्ग से गुजरते हुए लखनऊ जाते समय 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।


इसी तरह 24 दिसंबर और 12 जनवरी 2020 को दुर्ग से कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस और 25 दिसंबर और 13 जनवरी को कानपुर से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कारण बताया गया है कि गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीट दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसको लेकर रेलवे ने ब्लाॅक लिया है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर चलने वाली मेमू और कुछ गाड़ियों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा। यात्रियों को इस ब्लॉक के दौरान दूसरी गाड़ियों में सफर करना पड़ सकता है। 


31 को नहीं चलेगी टाटा-इतवारी व जेडी पैसेंजर 
राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में 31 दिसंबर को सुरक्षा संबंधित किए जाएंगे। इसकी वजह से 31 दिसंबर को टाटानगर-इतवारी-टाटानगर और झारसुगुड़ा-इतवारी - झारसुगुड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी। यात्रियों को दूसरी गाड़ी में सफर करना होगा। 


Popular posts
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
ट्रम्प ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन मिलने पर कहा- मोदी ने हमें दवाएं दीं, वे महान; उनके फैसले से चीजें बेहतर हुईं
दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बेंगलुरु का, साल के 10 दिन जाम में बर्बाद; इतने वक्त में फुटबॉल के 139 मैच हो जाते
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के मामलों पर स्टडी की, इसमें दावा- अमेरिका में जहां प्रदूषण ज्यादा, वहां मौतें अधिक
आज 7 की जान गई; मध्यप्रदेश में डॉक्टर समेत दो की मौत; पंजाब में दो और राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई