तिहाड़ / चिदंबरम का जेल में पहला दिन: दालान में टहले, धार्मिक किताबें पढ़ीं; नाश्ते में दलिया खाया

नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को तिहाड़ की जेल संख्या 7 के विशेष सेल की दालान में टहलकर अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने सुबह 6 बजे चाय, दूध और नाश्ते में दलिया लिया। चिदंबरम ने धार्मिक किताबें भी पढ़ीं। चिदंबरम को गुरुवार शाम जेल लाया गया था, लेकिन रात को उन्हें काफी कम नींद आई। सुबह उन्हें जेल प्रशासन द्वारा अखबार भी दिए गए।


जेल के जिस हिस्से में चिदंबरम को रखा गया है, वहां पर सामान्य तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के मामले से जुड़े आरोपियों को लाया जाता है। उन्हें आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल की सेल आवंटित करने से पहले कांग्रेस नेता का मेडिकल चेकअप किया गया। शुक्रवार को चिदंबरम के वकील उनसे मुलाकात कर सकते हैं।


कोई विशेष सुविधा नहीं
चिदंबरम को एक अलग सेल आवंटित करने और वेस्टर्न शैली का टॉयलेट उपलब्ध करवाने को छोड़कर अन्य कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। अन्य कैदियों की तरह वे जेल के लाइब्रेरी में किताबें पढ़ सकेंगे और एक निश्चित अवधि तक टेलीविजन देख सकेंगे। जेल में उन्हें अपना चश्मा और दवाइयां लाने की अनुमति दी गई है। वह जेड सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं, इसलिए कोर्ट ने उन्हें अलग सेल आवंटित करने का निर्देश दिया है।


Popular posts
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
ट्रम्प ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन मिलने पर कहा- मोदी ने हमें दवाएं दीं, वे महान; उनके फैसले से चीजें बेहतर हुईं
दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बेंगलुरु का, साल के 10 दिन जाम में बर्बाद; इतने वक्त में फुटबॉल के 139 मैच हो जाते
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के मामलों पर स्टडी की, इसमें दावा- अमेरिका में जहां प्रदूषण ज्यादा, वहां मौतें अधिक
आज 7 की जान गई; मध्यप्रदेश में डॉक्टर समेत दो की मौत; पंजाब में दो और राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई