लता मंगेशकर को 90वें जन्मदिन पर सरकार डॉटर ऑफ द नेशन का खिताब देगी

भारतीय फिल्म संगीत में सात दशक के अभूतपूर्व योगदान के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर को डॉटर ऑफ द नेशन का खिताब दिया जाएगा। केंद्र सरकार 28 सितंबर को 90वें जन्मदिन पर उन्हें यह सम्मान देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास मौके के लिए गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने खास गीत लिखा है।




  1. सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर के बड़े प्रशंसक हैं। वे भारत की सभी आवाजों का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्हें सम्मानित करना देश की बेटी को सम्मान देना है। उन्हें 90वें जन्मदिन पर खिताब देने का फैसला लिया गया है।


     




  2. लताजी ने 40 के दशक में गाना शुरू किया था


     


    मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने गाने की शुरुआत 40 के दशक में कर दी थी। तब वो महज 13 साल की थीं। उन्होंने पहला गाना मराठी फिल्म 'किती हसाल' (1942) के लिए रिकॉर्ड किया था, जिसे फाइनल कट से पहले हटा दिया गया था। 1943 में आई मराठी फिल्म 'गजाभाऊ' में उन्होंने हिंदी सॉन्ग 'माता एक सपूत की दुनिया बदल दे' को आवाज दी। इसे उनका पहला सॉन्ग माना जाता है। तब से लगातार गाने गा रही हैं।


     



  3.  


Popular posts
मरने वाले लोगों की संख्या 11 हजार पार, न्यूयॉर्क में कब्रिस्तानों में जगह नहीं; खौफ ऐसा कि लोग टीवी-सोशल मीडिया से भी बच रहे
ट्रम्प ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन मिलने पर कहा- मोदी ने हमें दवाएं दीं, वे महान; उनके फैसले से चीजें बेहतर हुईं
दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बेंगलुरु का, साल के 10 दिन जाम में बर्बाद; इतने वक्त में फुटबॉल के 139 मैच हो जाते
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के मामलों पर स्टडी की, इसमें दावा- अमेरिका में जहां प्रदूषण ज्यादा, वहां मौतें अधिक
आज 7 की जान गई; मध्यप्रदेश में डॉक्टर समेत दो की मौत; पंजाब में दो और राजस्थान, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में एक-एक जान गई